ये कंपनी 1 पर 1 शेयर दे रही फ्री, बंपर खरीदारी से उछला स्‍टॉक

05 Dec, 2024

Soma Roy

प्‍लास्टिक पैकेंजिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली Technopack Polymers के शेयरों में 5 दिसंबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला.

शेयरों में दिखी तेजी 

कंपनी के शेयर में गुरुवार को 20% का अपर सर्किट लगा, जिससे यह शेयर अपने इंट्रा डे हाई 80.9 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

लगा अपर सर्किट

शेयरों में यह तेजी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की ओर से बोनस शेयर के ऐलान के बाद देखने  को मिली.

क्‍यों आई तेजी?

कंपनी ने 1 पर 1 शेयर फ्री में देने की घोषणा की. यानी अगर आपके पास इस कंपनी के शेयर 1 शेयर हैं तो आपको 1 शेयर मुफ्त मिलेगा.

बांटेगी बोनस शेयर 

कंपनी की फाइलिंग डिटेल के अनुसार 5.4 करोड़ रुपये के बोनस के रूप में 5.4 मिलियन शेयर जारी किए जाएंगे.

कितने जारी होंगे शेयर?

टेक्नोपैक पॉलिमर कंपनी प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स का निर्माण और सप्लाई करती है. साथ ही यह बेहतर पैकेजिंग सॉल्यूशन के प्रोडक्शन का काम देखती है. 

क्‍या करती है कंपनी?

कंपनी बैग, पाउच और अन्य पैकेजिंग सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट पेश करती है, जिनका उपयोग फूड एंड बेवरेज, फार्मास्यूटिकल्स, ब्यूटी प्रोडक्ट और कंज्यूमर गुड्स में किया जाता है.

इन प्रोडक्‍ट्स में इस्‍तेमाल

कंपनी के ग्राहकों में पतंजलि, अनंता होटल्स और एको जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं.

कौन है ग्राहक? 

टेक्नोपैक पॉलिमर के शेयर पिछले पांच दिनों में 30% तक उछले हैं, जबकि एक महीने में इसमें 53% तक उछाल आया है. 

कितना उछला? 

स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 96 रुपये प्रति शेयर और लो लेवल 51.15 रुपये प्रति शेयर रहा है.

क्‍या है हाई लेवल?