17 Nov 2024
satish vishwakarma
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई थी. निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स लगभग 2.5% नीचे गए, लेकिन कुछ स्टॉक्स ने इस दौरान जबरदस्त कमाई की.
इन पांच स्टॉक्स ने एक हफ्ते में 29% से लेकर 40% तक रिटर्न दिया, जबकि बाकी बाजार गिरा हुआ था.
Tera Software का शेयर पिछले हफ्ते ₹116.50 से ₹162.80 तक बढ़ा, यानी 39.74% का मुनाफा हुआ.
Madhusudan Securities का शेयर ₹29.54 से ₹41.18 तक बढ़ा, जो कि 39.40% का बढ़ोतरी की.
Maximus International का शेयर ₹18.27 से ₹24.24 तक बढ़ा, यानी 32.68% का रिटर्न मिला.
Netlink Solutions का शेयर ₹169.25 से ₹221.50 तक बढ़ा, यानी 30.87% का मुनाफा हुआ.
Polo Queen Industrial और Fintech का शेयर ₹48.23 से ₹62.03 तक बढ़ा, जो 28.61% का रिटर्न था.
इन पांच स्टॉक्स ने दिखा दिया कि सही स्टॉक्स का चुनाव करने से निवेशकों को शानदार मुनाफा हो सकता है, भले ही बाजार गिर रहा हो.