इन स्टॉक्स ने मार्केट क्रैश के बावजूद दिया 40% तक का रिटर्न 

17 Nov 2024

satish vishwakarma 

  पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई थी. निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स लगभग 2.5% नीचे गए, लेकिन कुछ स्टॉक्स ने इस दौरान जबरदस्त कमाई की.

बाजार में गिरावट के बावजूद दिया शानदार रिटर्न  

 इन पांच स्टॉक्स ने एक हफ्ते में 29% से लेकर 40% तक रिटर्न दिया, जबकि बाकी बाजार गिरा हुआ था.

स्टॉक्स ने दिया शानदार रिटर्न 

Tera Software का शेयर पिछले हफ्ते ₹116.50 से ₹162.80 तक बढ़ा, यानी 39.74% का मुनाफा हुआ.

सबसे बड़ा गेनर

Madhusudan Securities का शेयर ₹29.54 से ₹41.18 तक बढ़ा, जो कि 39.40% का बढ़ोतरी की.

 शानदार रिटर्न 

Maximus International का शेयर ₹18.27 से ₹24.24 तक बढ़ा, यानी 32.68% का रिटर्न मिला.

 तीसरे नंबर पर 

Netlink Solutions का शेयर ₹169.25 से ₹221.50 तक बढ़ा, यानी 30.87% का मुनाफा हुआ.

 30% से ज्यादा रिटर्न 

Polo Queen Industrial और Fintech का शेयर ₹48.23 से ₹62.03 तक बढ़ा, जो 28.61% का रिटर्न था.

 अच्छा रिटर्न

 इन पांच स्टॉक्स ने दिखा दिया कि सही स्टॉक्स का चुनाव करने से निवेशकों को शानदार मुनाफा हो सकता है, भले ही बाजार गिर रहा हो.

निवेशकों को फायदा हुआ