जैकेट या बैग की चेन खराब, ये 8 हैक्स तुरंत आएंगे काम!

2 March 2025

Satish Vishwakarma

कई बार हमारे बैग या जैकेट की चेन अचानक खराब हो जाती है. चेन किसी भी चीज की हो, अगर वो ठीक से बंद नहीं होती और फंसती है तो आज हम आपको 8 तरीके बताएंगे, जिसके अपना कर आप ठीक कर सकते हैं.

अचानक चेन खराब होने पर 

अगर चैन फंस गई है, तो मोमबत्ती, लिप बाम, या साबुन लगाकर उसे आसानी से खिसकाएं.

फंसी हुई जिपर पर मोम लगाएं

पेंसिल की नोक (ग्रेफाइट) को चैन पर रगड़ने से जिपर आसानी से चलने लगती है.

ग्रेफाइट पेंसिल का इस्तेमाल करें

धूल या गंदगी के कारण जिपर फंस सकती है, इसलिए एक ब्रश से इसे साफ करें.

चैन के दांतों को साफ करें

अगर चैन के दांत टेढ़े हो गए हैं, तो चिमटी (प्लायर्स) की मदद से उन्हें सीधा करें.

 चिमटी से टेढ़े दांत ठीक करें

चैन के किनारों पर हल्का साबुन या वैसलीन लगाने से जिपर स्मूथ चलने लगती है.

 साबुन या वैसलीन का उपयोग करें

अगर जिपर अटक गई है, तो उसे हल्के हाथ से ऊपर-नीचे करके खोलने का प्रयास करें.

 चैन को ऊपर-नीचे करके खोलने की कोशिश करें

अगर चैन बंद नहीं हो रही है, तो स्लाइडर को प्लायर्स से हल्का दबाकर टाइट करें.

 स्लाइडर को टाइट करें

अगर चैन ज्यादा खराब हो गई है, तो किसी दर्जी से इसे बदलवा लें.

 चैन पूरी तरह टूट गई हो तो बदलवा लें