इन महिलाओं के हाथों में है IPL टीम की कमान  

20 March 2025

VIVEK SINGH

IPL सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं रहा, अब इसमें महिलाओं का भी अहम रोल है. कुछ प्रमुख टीमों की मालकीन अपनी टीमों को बखूबी संभाल रही हैं और नए स्टैंडर्ड तय कर रही हैं.  

IPL में एक्टीव महिलाएं

मुकेश अंबानी की पत्नी नीत अंबानी मुंबई इंडियंस की सह-मालिक हैं. उनकी बिजनेस स्ट्रेटजी और क्रिकेट की गहरी समझ ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है.

 नीता अंबानी (मुंबई इंडियंस)  

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं. उनकी एनर्जी और पॉजिटिव एटीट्यूड ने टीम को नई पहचान दी है. वह हर मैच में टीम को चीयर करती नजर आती हैं.  

प्रीति जिंटा (पंजाब किंग्स)  

    सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने अपनी एनर्जी और पैशन से टीम को मोटिवेट किया है. वह मैच के दौरान टीम को पूरी लगन से चीयर करती हैं. 

काव्या मारन (सनराइजर्स हैदराबाद)  

रिद्धि मुरारका, कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक हैं. उनकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग स्किल्स ने टीम की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद की है. 

रिद्धि मुरारका (कोलकाता नाइट राइडर्स)

जयश्री कुट्टी राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक हैं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट स्किल ने टीम को नया आत्मविश्वास दिया है.  

जयश्री कुट्टी (राजस्थान रॉयल्स)  

इन सभी महिलाओं ने साबित किया है कि क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं है. उनकी लीडरशिप और समझ ने टीमों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.  

महिलाओं की बढ़ती भूमिका

इन महिलाओं ने साबित किया कि वे न सिर्फ मैदान के बाहर बल्कि मैदान के अंदर भी अपनी मजबूत उपस्थिति रखती हैं. IPL में महिलाओं का यह योगदान आगे भी प्रेरणा बना रहेगा. 

IPL का फ्यूचर