दुनिया के वो देश जहां बेरोजगारी है सबसे कम  

15 March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप किसी नए देश में नौकरी करने या बसने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वहां की बेरोजगारी दर को समझना बहुत जरूरी है. 

दूसरे देश में नौकरी

कम बेरोजगारी दर का मतलब है कि वहां नौकरी मिलने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं और आर्थिक स्थिरता बेहतर होती है.आज हम आपको उन 10 देशों के बारे में बताएंगे, जहां बेरोजगारी दर सबसे कम है.

नौकरी के ज्यादा अवसर

किसी भी देश की बेरोजगारी दर यह दर्शाती है कि वहां नौकरी पाने के कितने अवसर हैं. अगर किसी देश की बेरोजगारी दर कम होती है, तो इसका मतलब यह है कि वहां अर्थव्यवस्था मजबूत है और लोगों को काम मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती.

बेरोजगारी दर के मायने 

थाईलैंड दुनिया का वह देश है, जहां बेरोजगारी दर सबसे कम है. यहां सिर्फ 0.9 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है, जो इसे रोजगार के लिहाज से बेहद आकर्षक बनाता है. 

थाईलैंड

क्यूबा में बेरोजगारी दर सिर्फ 1.2 फीसदी है, जो इसे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखती है. यह देश अपनी मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है, जहां सरकारी नौकरियों की कोई कमी नहीं होती.  

 क्यूबा

ओमान में बेरोजगारी दर 1.5 फीसदी है, जो इसे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखता है. यह देश खासतौर पर अपने तेल और गैस उद्योग के लिए फेमस है, जहां हजारों नौकरियां हैं. ओमान में विदेशी कामगारों के लिए भी कई अवसर हैं.

 ओमान  

माल्दोवा में 1.6 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर आता है. यहां एग्रीकल्चर और सर्विस सेक्टर में नौकरियों की कोई कमी नहीं है.  

माल्दोवा

कुवैत, जहां बेरोजगारी दर 2.1 फीसदी है, विदेशी कामगारों के लिए एक फेमस जगह है, खासकर तेल, बिजनेस और फाइनेंस सेक्टर में है. 

कुवैत

फिलीपींस में बेरोजगारी दर 2.2 फीसदी है, यहां सर्विस और टेक्नोलॉजी सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं.    सोर्स- Remitly                                                                     

फिलीपींस