डॉलर को भी मात देती हैं इन देशों की करेंसी,  जानिए कौन सी मुद्रा है सबसे ताकतवर!

15 Oct 2024

vinayak singh

कुवैती दीनार एक बहुत ही मजबूत करेंसी है. 1 कुवैती दीनार की कीमत 3.26 अमेरिकी डॉलर हैं.

कुवैती दीनार

कुवैत के बाद नंबर आता है बहरीन का. एक बहरीनी दीनार की कीमत 2.65 डॉलर है.

बहरीनी दीनार

तीसरे नंबर पर है ओमानी रियाल. 1 ओमानी रियाल की कीमत 2.60 डॉलर है.

ओमानी रियाल

जोर्डनी दीनार मजबूत मुद्रा के रूप में इस सूची में अपनी जगह बनाती है. 1 जोर्डनी दीनार की कीमत लगभग 1.41 डॉलर है.

जोर्डनी दीनार

इस सूची में अगला नंबर है ब्रिटिश पाउंड का. एक ब्रिटिश पाउंड की कीमत लगभग 1.31 डॉलर है.

ब्रिटिश पाउंड

ब्रिटिश पाउंड के बाद अगला नंबर आता है केमैन आइलैंड डॉलर का. 1 केमैन आइलैंड डॉलर की कीमत लगभग 1.20 डॉलर है.

केमैन आइलैंड डॉलर

इस सूची में अगला नंबर है स्विस फ्रैंक का. 1 स्विस फ्रैंक की कीमत लगभग 1.08 डॉलर है.

स्विस फ्रैंक

यूरोप में यूरो एक महत्वपूर्ण मुद्रा है. एक यूरो की कीमत करीब 1.06 अमेरिकी डॉलर है.

यूरो