06 Nov 2024
Devesh Pandey
मिनिस्ट्री ऑफ रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे के डेटा के मुताबिक इन 10 टोल बूथों से पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टोल वसूला गया.
बिहार के इस टोल प्लाजा से पिछले पांच सालों में 2,043.8 करोड़ रुपये टोल के रूप में वसूले गए. यह सबसे ज्यादा टोल वसूल करने वाला प्लाजा में 10 वें नंबर पर है.
इस टोल प्लाजा से 1,884.5 करोड़ रुपये पिछले पांच सालों में वसूले गए.
इस टोल प्लाजा से पांच सालों में 1,124.2 करोड़ टोस वसूला गया. यह आठवें नंबर पर है.
इस टोल प्लाजा से भी 1,161.2 करोड़ की वसूली हुई.
गुजरात के इस टोल प्लाजा से करीब 1,272.6 करोड़ की कमाई की गई. यह रैंकिंग में छठे नंबर पर है.
हरियाणा में स्थित यह इस टोल प्लाजा से 1,314.4 करोड़ रुपये की वसूली की गई.
यह टोल प्लाजा सबसे टोल वसूली की लिस्ट में चौथे नंबर है. यहां से 1,480.7 करोड़ की वसूली की गई.
इस टोल प्लाजा से पिछले पांच सालों में 1,538.9 करोड़ रुपये की वसूली की गई.
राजस्थान का यह टोल प्लाजा. सबसे ज्यादा टोल वसूली के मामले में दूसरे नंबर पर है.
गुजरात के इस टोल प्लाजा से पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टोल की वसूली की गई.यहां से करीब 2,043.8 करोड़ रुपये टोल के रुप में वसूले गए.