10 March 2025
Pradyumn Thakur
ललित मोदी कभी आईपीएल के सरताज थे. साथ ही फैशन टीवी इंडिया के हेड भी रहे. आज उन्हें दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके जर्नी के बारे में...
ललित मोदी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलंबस हाई स्कूल से की. इसके बाद ड्यूक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की.
इसके बाद उन्होंने वॉल्ट डिस्नी कंपनी इंडिया में वाइस चेयरमैन के तौर पर काम किया. साल 2005 में BCCI के उपाध्यक्ष बने.
ललित मोदी ने साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत की. यह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बन गई.
ललित मोदी फैशन टीवी इंडिया की भी लंबे समय तक अगुवाई की. साथ ही मोदी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे. यह उनके फैमली बिजनेस का हिस्सा था.
इसके बाद ललित मोदी के जीवन ने एक बड़ा टर्न लिया. साल 2010 में वित्तीय गड़बड़ियों और अन्य विवादों के कारण BCCI ने ललित मोदी को आईपीएल से हटा दिया.
इसके बाद साल 2013 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया. इसके बाद ललित मोदी लंदन में रहने चले गए.
ललित मोदी लंदन में एक शानदार 7000 वर्ग फुट के पांच मंजिला महल में रहते हैं. साल 2018 में उनकी पत्नी मीनल मोदी का कैंसर के कारण निधन हो गया. उनके दो बच्चे हैं.
एक समय में ललित मोदी की कुल संपत्ति लगभग 4555 करोड़ रुपये मानी जाती थी. आज भी वह अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.