4 Sep 2024
Pradyumn Thakur
देश और विदेश में शराब और बियर के शौकिनों की कमी नहीं है. बियर पीने वाले अलग-अलग महंगे ब्रांड्स की तलाश में रहते हैं.
आपने कई महंगे ब्रांड्स की बियर के बारे में सुना होगा, लेकिन आइए जानते हैं कि इतिहास की सबसे महंगी बीयर कौन सी है.
दुनिया की सबसे महंगी बीयर का खिताब 140 साल से भी अधिक पुरानी बोतल 'ऑलसॉप्स आर्कटिक एले' को जाता है, जिसे ऑलसॉप द्वारा बनाया गया था.
इस 140 साल पुरानी बीयर में कुछ विशेष गुण हैं, लेकिन इसकी गुणवत्ता के कारण इसकी कीमत इतनी ज़्यादा रखी गई.
साल 2007 में ओक्लाहोमा के एक खरीदार ने 304 डॉलर (लगभग 25,232 रुपये) में ऑलसॉप्स आर्कटिक एले की एक बोतल खरीदी. साथ ही, उसने 19.95 डॉलर (लगभग 1,656 रुपये) की शिपिंग फीस भी दी थी.
रिपोर्ट के अनुसार, eBay पर इस बोतल के लिए 157 से ज़्यादा लोगों ने बोलियां लगाईं. आखिरकार, यह बोतल 5,03,300 डॉलर (लगभग 41,78,390 रुपये) में बिक गई.