24 Apr 2025
Satish Vishwakarma
बर्फीली चोटियों, हरे घास के मैदान और शांत वादियों का सपना अब केवल स्विट्जरलैंड तक ही सीमित नहीं रहा. भारत में भी ऐसी कई जगहें हैं, जो आपको वही एहसास दे सकती है.
खज्जियार की हरियाली, देवदार के घने जंगल और बीच में चमकती छोटी सी झील ये सब मिलकर एक ऐसा दृश्य बनाते हैं जो किसी स्विस पोस्टकार्ड से कम नहीं लगता. इसी वजह से इसे 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
जैसे ही आप औली पहुंचते हैं, ठंडी हवा और सफेद बर्फ की चादर आपका स्वागत करती है. स्कीइंग के लिए मशहूर यह जगह, दूर तक फैली पहाड़ियों और नंदा देवी की झलक के साथ, सच में स्विट्जरलैंड की याद दिला देती है.
औली, उत्तराखंड
तवांग की शांत वादियों में कुछ ऐसा है जो आत्मा को छू जाता है. ऊंचे पहाड़, बर्फीली सड़कें और बीच-बीच में दिखते बौद्ध मठ, यह जगह काफी सुकून देने वाली है.
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
जब गुलमर्ग की रोपवे पर चढ़ते हैं, तो लगता है जैसे किसी यूरोपीय फिल्म में आ गए हों. चारों ओर बर्फ से ढके जंगल, और स्की करते लोग. गुलमर्ग का हर पल रोमांच और खूबसूरती से भरा है.
गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर
वसंत के मौसम में जब युमथांग वैली रंग-बिरंगे फूलों से ढक जाती है, तो ये घाटी किसी जादुई चित्र की तरह लगती है. बर्फीली चोटियों के बीच खिलते ये फूल आपको स्विट्जरलैंड की वादियों में ले जाते हैं.
युमथांग वैली, सिक्किम
चोपता उन जगहों में से एक है, जिसे देखकर मन एकदम शांत हो जाता है. दूर-दूर तक फैली घास की ढलानें और पीछे बर्फ से ढके पहाड़ मानो यूरोप के किसी छोटे गांव में आ गए हों.
चोपता, उत्तराखंड
मैक्लोडगंज अपनी सुंदरता और शांति के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित यह जगह तिब्बतियों का घर है. यहां आप कई चीजों का आनंद ले सकते हैं.
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश