05 Feb 2025
SATISH VISHWAKARMA
अगर आप सुपरबाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी सही समय है. क्योंकि बजट 2025 में सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है, जिससे कई प्रीमियम बाइक्स के दाम लाखों में कम हो सकते हैं. इस फैसले से हार्ले-डेविडसन, डुकाटी, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा जैसी शानदार सुपरबाइक्स की कीमतें लाखों रुपये घट सकती हैं.
हार्ले-डेविडसन फैट बॉय की दमदार बाइक में 1,923cc का Milwaukee-Eight इंजन मिलता है, जो 103 HP और 168 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. भारत में इसे CBU के रूप में इम्पोर्ट किया जाता है. अभी तक इस पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी, जिसे घटाकर 40% कर दिया गया है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत 25.69 लाख रुपये है.
डुकाटी पैनिगेल V4 अब और सस्ती होने जा रही है. इस बाइक में 1,103cc का लिक्विड-कूल्ड V4 इंजन मिलता है, जो 215.5 HP और 123.6 Nm का टॉर्क देता है. अभी तक इस बाइक पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी लग रही थी, लेकिन अब इसे घटाकर 40% कर दिया गया है. इससे इसकी कीमत में लाखों की कमी आ सकती है. फिलहाल भारत में यह 27.72 लाख रुपये के करीब बिकती है
होंडा गोल्ड विंग टूर जैसी लग्जरी बाइक भी पहले से सस्ती हो सकती है. इसमें 1,833cc का फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 124 HP और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सरकार ने इस बाइक पर 30% इंपोर्ट ड्यूटी तय की है. भारत में करीब 39.20 लाख रुपये में बिकती है
ट्रायम्फ रॉकेट 3 स्टॉर्म भी अब सस्ती हो सकती है. इस बाइक में 2,458cc का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन है, जो 180 HP और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अब तक इस पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 30% कर दिया है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत करीब 21.99 लाख रुपये हैं.
कावासाकी निंजा ZX-10R, जो 200.2 HP और 114.9 Nm का टॉर्क देती है. अभी तक इस बाइक पर 15% CKD ड्यूटी लग रही थी, जिसे अब 10% कर दिया गया है. इससे इसकी कीमत कम होने की संभावना है.
सुजुकी हायाबुसा भारत में ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरबाइक्स में से एक है. इस बाइक में 1,340cc का इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 190 HP और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अब तक CKD यूनिट्स पर 15% इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 10% कर दिया है.