ये हैं दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट, कीमत इतनी कि बन जाए बड़े-बड़े शाही महल 

06 Feb 2025

satish vishwakarma

प्राइवेट जेट न केवल यात्रा में सुविधा देता हैं, बल्कि अमीरी और पावर का भी सिंबल हैं. दुनिया में कुछ लोगों के पास ऐसे प्राइवेट जेट हैं, जिनकी कीमत कई देशों की जीडीपी से भी अधिक है. आइए जानते हैं वे प्राइवेट जेट, जिनकी चर्चा हमेशा बनी रहती है. 

प्राइवेट जेट

सऊदी अरब के सबसे अमीर व्यक्ति प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है. यह एयरबस A380 है, जिसकी कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर (करीब 4194.5 करोड़ रुपये) है. इसमें भोजन कक्ष, स्पा, प्रार्थना कक्ष, मनोरंजन स्टेडियम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.  

अलवलीद बिन तलाल

दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट में से एक रूसी अरबपति और खनन कंपनी मेटलोइन्वेस्ट के मालिक अलीशेर उमानोव के पास है. उनके जेट की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर है. कई रिपोर्ट के मुताबिक, यह जेट रूस और यूरोप में सबसे बड़ा प्राइवेट जेट है. 

अलीशेर उमानोव 

दुनिया के महंगे प्राइवेट जेट में हांगकांग के अरबपति और रियल एस्टेट टाइकून जोसेफ लाउ का जेट भी शामिल है. उनके पास बोइंग 747-8 VIP है, जो बोइंग 747-8 का एक एडवांस वर्जन है. यह जेट 0.855 मैक की गति से 8,000 समुद्री मील तक उड़ सकता है, जो साउंड की स्पीड के करीब है.   

जोसेफ लाउ का 

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया  जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इनके पास भी एक बेहद महंगा प्राइवेट जेट है. इस जेट का इंटीरियर सोने की परत से मढ़ा हुआ है, जिसमें फर्नीचर, फिक्स्चर और यहां तक कि वॉशबेसिन पर भी सोना चढ़ाया गया है. 

हसनल बोल्किया 

रूस के अरबपति और चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक, रोमन अब्रामोविच के पास भी दुनिया के महंगे प्राइवेट जेट में से एक है. उनके पास बोइंग 757 है. खास बात यह है कि इस जेट में सुरक्षा के लिए एंटी-मिसाइल सिस्टम, रडार जैमिंग डिवाइस और बुलेटप्रूफ विंडो भी मौजूद हैं.

 रोमन अब्रामोविच

अमेरिका के राष्ट्रपति और बिजनेस मैन डोनाल्ड ट्रंप के पास भी एक महंगा प्राइवेट जेट है. उनके पास बोइंग 757 है, जिसे उन्होंने "ट्रंप फोर्स वन" नाम दिया है. यह जेट 0.8 मैक की गति से 4,000 समुद्री मील तक उड़ सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप