29 Dec 2024
Vinayak singh
टेस्ला एलन मस्क की कंपनी है, जो ईवी गाड़ियों को बनाने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है. टेस्ला का मार्केट कैप 1.4 ट्रिलियन डॉलर है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा है. जापानी कार कंपनी का मार्केट कैप 231 बिलियन डॉलर है. टोयोटा अपनी मजबूत गाड़ियों की वजह से दुनिया में पहचानी जाती है.
BYD चीन की प्रमुख ईवी कार निर्माता कंपनी है. इसकी गाड़ियां कई मामलों में टेस्ला को टक्कर देती हैं. भारत में यह तेजी से फैल रही है. इसका मार्केट कैप 107 बिलियन डॉलर है.
शियोमी को लोग फोन बनाने वाली कंपनी के लिए जानते हैं, लेकिन यह कार बनाने में भी अव्वल है. इसका मार्केट कैप 98 बिलियन डॉलर है और यह लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
फेरारी एक प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है. इसकी स्थापना 1929 में हुई थी. फेरारी का मार्केट कैप 81 बिलियन डॉलर है. मार्केट कैप के लिहाज से यह कंपनी पांचवे नंबर पर है.
मार्सिडीज बेंच अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है, जो इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. जर्मन कार कंपनी का मार्केट कैप 63 बिलियन डॉलर है. इस कंपनी की गाड़ियों में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं.
अमेरिकी कार कंपनी जेनरल मोटर्स की कई गाड़ियां बाजार में आती हैं. जेनरल मोटर्स 37 देशों में अपनी गाड़ियां बेचती है. इसका मार्केट कैप 58 बिलियन डॉलर है.
फॉक्सवैगन एक जर्मन कार कंपनी है, जिसकी स्थापना 1937 में हुई थी. कंपनी का सबसे बड़ा बाजार चीन है, जहां अकेले 40 प्रतिशत खपत होती है. इसका मार्केट कैप 48 बिलियन डॉलर है.
भारतीय कार कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में टॉप 10 में है. इसका मार्केट कैप 44 बिलियन डॉलर है. हाल ही में महिंद्र ने दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हैं.