इन 6 देशों में नहीं है कोई एयरपोर्ट, जानें कैसे पहुंचते हैं लोग

   15 April 2025

Pradyumn Thakur

फ्लाइट मौजूदा समय में लंबी यात्रा का एक बड़ा जरिया है. ज्यादातर लोग फ्लाइट का ही इस्तेमाल करते है. लेकिन कुछ ऐसे देश है जहां एक भी हवाई अड्डे ही नहीं है. आइए, इसके बारे में जानते है.

एयरपोर्ट

वेटिकन सिटी रोम, इटली के अंदर है. यहां हवाई अड्डा नहीं है. लोग रोम के हवाई अड्डे पर उतरकर कार या ट्रेन से यहां आते हैं.

वेटिकन सिटी

मोनाको में हवाई अड्डा नहीं है. आप नीस (फ्रांस) के हवाई अड्डे पर उतरकर कार, हेलीकॉप्टर या नाव से यहां पहुंच सकते हैं.

 मोनाको

सैन मैरिनो भी इटली के अंदर है. यहां कोई हवाई अड्डा नहीं है. आप रिमिनी या बोलोग्ना के हवाई अड्डे से कार लेकर यहां की खूबसूरत पहाड़ियों तक पहुंच सकते हैं.

सैन मैरिनो

लिकटेंस्टीन स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच है. यहां हवाई अड्डा नहीं है. आप ज्यूरिख के हवाई अड्डे से कार लेकर इस छोटे से देश तक जा सकते हैं.

लिकटेंस्टीन

एंडोरा फ्रांस और स्पेन के बीच बसा है. यहां हवाई अड्डा नहीं है.

एंडोरा

किरिबाती प्रशांत महासागर में है. यहां कुछ द्वीपों पर ही हवाई अड्डा है. यह एक खूबसूरत द्वीप देश है.

किरिबाती