04 April 2025
Satish Vishwakarma
उत्तर भारत में गर्मियों का सीजन आ गया है. अक्सर, पिछले साल से बंद पड़ा AC अगर एकाएक चालू करें, तो वह शोर करने लगता है, ऐसे में आइए जानते हैं वे उपाय, जिनसे हम इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
अगर आपका AC जरूरत से ज्यादा शोर कर रहा है, तो यह किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि AC क्यों शोर करने लगता है, साथ ही इसके क्या कारण हो सकते हैं.
जरूरत से ज्यादा शोर
अगर AC से तेज धड़धड़ाहट सुनाई दे रही है, तो हो सकता है कि कंडेंसर में धूल, पत्तियां या टहनियां फंसी हों. इसके लिए आप कंडेंसर का कवर खोलें, ब्रश से सफाई करें और कवर वापस लगाएं.
कंडेंसर में जमी धूल
अगर AC ऑन करने पर चीखने जैसी आवाज आ रही है, तो फैन बेयरिंग को चिकनाई की जरूरत हो सकती है. ऐसे में बेयरिंग पर ग्रीस या तेल लगाएं और धूल साफ करें.
मोटर फैन बेयरिंग की गड़बड़ी
अगर AC से खड़खड़ाने की आवाज आ रही है, तो इसका कारण ढीले स्क्रू हो सकते हैं. ऐसे में स्क्रूड्राइवर से टाइट करें. अगर बाहरी यूनिट में गड़बड़ी हो, तो पेशेवर की मदद लें.
ढीले स्क्रू
अगर AC से सीटी जैसी आवाज आ रही है, तो यह कंप्रेसर प्रेशर या रेफ्रिजरेंट लीक का संकेत हो सकता है. इसके लिए आप कंडेंसर यूनिट साफ करें. अगर गैस लीक हो रही हो, तो एक्सपर्ट से मरम्मत करवाएं.
हाई कंप्रेसर प्रेशर या गैस लीक
अगर AC से क्रैकिंग आवाज आ रही है, तो हो सकता है कि कॉइल्स में बर्फ जम रही हो. ऐसे में कॉइल्स को साफ करें, सुखाएं और फिर लगाएं.
नमी का सही ड्रेनेज न होना
AC को नियमित रूप से साफ और मेंटेन करें ताकि कोई बड़ी समस्या न हो. हर 6 महीने में सर्विसिंग करवाएं.
नियमित सफाई और मेंटेनेंस