15 March 2025
Satish Vishwakarma
जब बाजार में मंदी आती है, तो कई बिजनेस ठप पड़ जाते हैं, लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो कभी नहीं रुकते. इनकी मांग हर समय बनी रहती है, चाहे हालात कैसे भी हों. आइए जानते हैं ऐसे बिजनेस, जो हर वक्त पैसा कमाते हैं.
लोग बीमार पड़ते हैं तो इलाज कराना ही पड़ता है. डॉक्टर, अस्पताल और दवाइयों की जरूरत कभी खत्म नहीं होती, इसलिए यह बिजनेस मंदी में भी चलता रहता है.
हेल्थ सेक्टर
भूख किसी से इंतजार नहीं करवाती है. लोग कितनी भी मुश्किल में हों, खाने का सामान खरीदना कभी नहीं छोड़ते. यही कारण है कि किराना स्टोर और फूड बिजनेस हमेशा चलते रहते हैं.
किराना स्टोर और फूड बिजनेस
बिजली, पानी और गैस जैसी सेवाएं हर घर के लिए जरूरी हैं. लोग भले ही फिजूलखर्ची कम कर दें, लेकिन ये सुविधाएं लेना कभी बंद नहीं करते है.
बिजली, पानी और गैस का बिजनेस
हम जानते है कि मौत जीवन का एक कड़वा सच है. चाहे मंदी हो या खुशहाली, अंतिम संस्कार की जरूरत हर समय रहती है. यही वजह है कि यह बिजनेस कभी बंद नहीं होता.
फ्यूनरल बिजनेस
जब पैसे की तंगी होती है, तो लोग महंगे ब्रांड छोड़कर सस्ते और किफायती सामान की ओर रुख करते हैं. इसलिए डिस्काउंट स्टोर्स और लोकल बाजार मंदी में भी चलते रहते हैं.
डिस्काउंट स्टोर्स और लोकल मार्केट
शराब और तंबाकू की लत छोड़ना आसान नहीं होता है. मंदी में भी लोग इन चीजों पर पैसा खर्च करते हैं, जिससे यह बिजनेस कभी नहीं रुकता है.
वाइन शॉप
जब लोग नई चीजें खरीदने में असमर्थ होते हैं, तो वे पुरानी चीजों को रिपेयर कराना पसंद करते हैं. इसी वजह से रिपेयरिंग और मेंटेनेंस बिजनेस मंदी में भी मुनाफा कमाता है.
रिपेयरिंग और मेंटेनेंस बिजनेस
बेरोजगारी बढ़ने पर लोग नई स्किल्स सीखने लगते हैं ताकि अच्छी नौकरी मिल सके. ऑनलाइन कोर्स और एजुकेशन सेक्टर इसलिए मंदी में भी बढ़ता रहता है.
ऑनलाइन कोर्स और एजुकेशन सेक्टर