ये 10 IPO देने वाले हैं दस्तक, आप भी हो जाइए तैयार

24 Nov 2024

Vinayak singh

विशाल मेगा मार्ट अपना आईपीओ लाने वाला है. यह आईपीओ 8,000 करोड़ रुपये का होगा.

विशाल मेगा मार्ट

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा. इसमें 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये का OFS (ऑफर फॉर सेल) शामिल है.

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट

अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 3,500 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,500 करोड़ रुपये का OFS शामिल है.

अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज

साई लाइफ साइंसेज भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. अभी यह तय नहीं है कि यह कब आएगा, लेकिन दिसंबर तक आने का अनुमान है.

साई लाइफ साइंसेज

पारस हेल्थकेयर एक हॉस्पिटल चेन है. यह आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है.

पारस हेल्थकेयर

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स एक इन्वेस्टमेंट बैंक है. यह भी अपना आईपीओ दिसंबर में लाने की तैयारी में है.

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का भी आईपीओ जल्द ही आने वाला है. इसमें निवेश का अच्छा मौका हो सकता है.

सुरक्षा डायग्नोस्टिक

ममता मशीनरी में निवेश करने का अच्छा अवसर हो सकता है. इसका आईपीओ अगले महीने आने की संभावना है.

ममता मशीनरी

ट्रांसरेल लाइटिंग भी आईपीओ की योजना बना रही है. इसका आईपीओ जल्द ही देखने को मिलेगा.

ट्रांसरेल लाइटिंग