05 April 2025
Satish Vishwakarma
आज के दौर में रिश्ते निभाना आसान नहीं रहा है. लेकिन जापान की कुछ खूबसूरत परंपराएं हमें सिखा सकती हैं कि कैसे रिश्तों को लंबे समय तक सहेजा जाए.
हर बात को सीधे और तीखे तरीके से कहने की बजाय, थोड़ा नरम और समझदारी से बात करें. इससे झगड़े कम होंगे और एक-दूसरे की इज्जत बनी रहेगी.
"Aimai" यानी हल्की और सभ्य बातचीत
रिश्ते में परेशानी आए तो फौरन टूटने की बजाय, समझदारी से उसका सामना करें. सब्र और इमोशनल कंट्रोल से रिश्ता मजबूत बनता है.
"Gaman" मतलब मुश्किल वक्त में भी धैर्य रखना
अपने पार्टनर के छोटे-छोटे कामों के लिए "थैंक यू" कहना मत भूलिए. इससे प्यार गहराता है और एक-दूसरे की अहमियत महसूस होती है.
हर दिन आभार जताएं “Itadakimasu” की भावना से
हर वक्त साथ रहना जरूरी नहीं. कभी-कभी थोड़ा अकेला वक्त देना भी रिश्ते को और खूबसूरत बना सकता है.
"Ma" का मतलब है स्पेस देना
हर बात पर जीतने की कोशिश न करें. प्यार में समझौता और इगो को साइड में रखना ही सच्चा सामंजस्य है.
“Wa” यानी मेल-जोल और तालमेल बनाए रखना
रिश्ते में जरूरी है कि हम एक-दूसरे की अलग सोच और आदतों को अपनाएं. प्यार में परिपक्वता तभी आती है जब हम सामने वाले को उसी रूप में स्वीकारें.
एक-दूसरे को समझें, बदलने की कोशिश न करें
खुशहाल रिश्ता एक दिन में नहीं बनता. रोज थोड़ा वक्त, थोड़ा प्यार, और थोड़ी समझदारी देने से ही मजबूत रिश्ता बनता है.
हर दिन करें थोड़ा प्रयास