23 March 2025
Pradyumn Thakur
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEVs) भारतीय बाजार में तेजी से विकास हो रहा है.
मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा और किआ जैसे कार निर्माता अगले कुछ सालों में नए मॉडल लॉन्च करेंगे.
मारुति फ्रॉन्कस जल्द ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. मारुति का हाइब्रिड पावरट्रेन सस्ता होगा और इसे 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा.
साल 2026 में नई पीढ़ी का मारुति ग्रैंड विटारा मिड साइज SUV लॉन्च होगा. ग्रैंड विटारा में वही पावरट्रेन रहेगा, जो वर्तमान में है. इसमें 1.5L पेट्रोल हाइब्रिड इंजन शामिल है.
टोयोटा हाई राइडर का नया जनरेशन 2027 में आ सकता है. हाई राइडर में 1.5L पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर का हाइब्रिड सिस्टम होगा.
किआ सेल्टोस की नई पीढ़ी साल 2025 के अंत या साल 2026 में लॉन्च हो सकती है. नई सेल्टोस में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. इसमें 1.2L और 1.5L इंजन ऑप्शन हो सकते हैं.
हुंडई क्रेटा की तीसरी पीढ़ी साल 2027 में लॉन्च होगी. नई क्रेटा में 1.5L पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प हो सकते हैं. क्रेटा और सेल्टोस में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा.