04 Nov 2024
Bankatesh kumar
पराली जलाने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में हवा की क्वालिटी खराब हो गई है. ऐसे में कई लोग हवा को साफ करने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अगर आप चहें, तो एयर प्यूरीफायर मशीन की जगह एयर प्यूरीफायर प्लांट्स भी लगा सकते हैं. ये प्लांट्स हवा को साफ करने के साथ आपके लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी काम कर सकते हैं.
स्नेक प्लांट हवा को शुद्ध बनाता है. अगर आप घर के अंदर गमले में इसे लगाते हैं, तो आपको शुद्ध और ताजी हवा मिलेगी. इसे मदर इनलॉ टंग प्लांट के नाम से भी जानते हैं.
यह पौधा ऑक्सीजन छोड़ता है. जबकि, फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर लेता है. इससे घर की हवा ताजी हो जाती है.
इसी तरह घर के अंदर पीस लिली भी एयर प्यूरीफायर का काम करता है. यानी यह प्रदूषण को कम करता है.पीस लिली फॉर्मल्डेहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को ख़त्म करता है.
स्पाइडर प्लांट भी आप घर में हवा को शुद्ध करने के लिए लगा सकते हैं. इसे बहुत कम धूप और मेंटेनेंस की जरूरत होती है. ये पौधा हवा को शुद्ध करने साथ-साथ वायु में मौजूद जहरीली गैसों को कम करता है.
जेड प्लांट औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. लेकिन यह हवा को शुद्ध भी करता है.यह इंडोर ह्यूमिडिटी को बढ़ाता है और धूल जैसे एलर्जी पैदा करने वाले कणों के मुकाबला कर के हमें उनसे बचाता है.
मनी प्लांट को वैसे तो लोग धन और समृद्धि के लिए घर में लगाते हैं. लेकिन यह कई मायने में हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है. मनी प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषण को अवशोषित करता है.
एरिका पाम देखने में भले ही खूबसूरत लगता है, लेकिन इसकी गिनती एयर प्यूरीफायर प्लांट्स में होती है. इसके कई औषधीय फायदे हैं.यह हवा से हानिकारक कणों को अवशोषित कर लेता है. इससे हवा शुद्ध हो जाती है.