02 April 2025
Soma Roy
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है. ये प्यूरिन नामक तत्व के टूटने से बनता है और किडनी इसे पेशाब के जरिए बाहर निकालती है. लेकिन जब ये ज्यादा बनने लगे तो परेशानी शुरू होती है.
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन और गाउट जैसी बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लक्षण यूरिन में भी दिखते हैं, तो कौन-से हैं वो संकेत आइए जानते हैं.
अगर आपका पेशाब यानी यूरिन साफ न हो या उसमें झाग बन रहा हो, तो ये बॉडी में यूरिक एसिड ज्यादा होने का लक्षण होता है.
यूरिक एसिड बढ़ने पर पेशाब से तेज और अजीब गंध आ सकती है. ये किडनी के ठीक से काम न करने की निशानी हो सकती है, जिसे नजरअंदाज न करें.
रात में बार-बार बाथरूम जाना या दिन में भी पेशाब की इच्छा बढ़ना यूरिक एसिड के हाई लेवल का लक्षण हो सकता है.
अगर पेशाब में हल्का लाल रंग या खून दिखे, तो ये गंभीर संकेत है. यूरिक एसिड बढ़ने से किडनी में पथरी भी बन सकती है.
यूरिन करते वक्त जलन या दर्द महसूस हो रहा हो, तो ये भी यूरिक एसिड की अधिकता का संकेत हो सकता है. ये इंफेक्शन या क्रिस्टल की वजह से होता है.
इन लक्षणों को देखते ही डॉक्टर से संपर्क करें. खूब पानी पिएं. नींबू, चेरी और सेब का सिरका भी मददगार हो सकता है.