09 Feb 2025
Bankatesh kumatr
भारत में जब भी पर्यटन की बात होती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहले थाईलैंड और मालदीव की खूबसूरत तस्वीरें उभर कर सामने आती हैं. अधिकांश लोगों को लगता है कि इन दोनों देशों में ही सबसे सुन्दर घूमने लायक डिस्टिनेशन हैं.
लेकिन ऐसी बात नहीं है. देश में ऐसे कई प्राकृतिक रूप से सुन्दर गांव भी हैं, जहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां आने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. तो आइए जानते हैं, इन गांवों के बारे में.
देश के सबसे खूबसूरत गांव में केरल का पूवर भी पसंदीता टूरिस्ट डिस्टिनेशन है.पूवर गांव में घूमने के लिए भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते हैं. यह गांव अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है.
इसी तरह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित कल्पा गांव भी अपनी प्राकृतिक छटा के लिए जाना जाता है. यह गांव समुद्र तल से 2,960 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है.
यहां से आप कैलाश पर्वतमाला के लुभावने दृश्य का आनंद उठा सकते हैं. ऐसे यह गांव सेब के बागों और प्राचीन मंदिरों के लिए फेमस है. यहां आने वाले पर्यटकों को नेचर के नजदीक शांत वातावरण में शांति महसूस होती है.
असम के माजुली गांव भी कम खूबसूरत नहीं है. इसे दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में जाना जाता है. ऐसे माजुली ब्रह्मपुत्र नदी से घिरा हुआ है और अपनी जीवंत संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है.
अरुणाचल प्रदेश में हरे-भरे पहाड़ियों के बीच बसा जीरो भी अपने चावल के खेतों और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.
यह गांव अपाटानी जनजाति का घर है और यहां सालाना जीरो संगीत समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें दुनिया भर के कलाकार और उत्साही लोग आते हैं.
एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में जाना जाने वाला मेघालय का मावलिननॉन्ग अपने सुव्यवस्थित परिवेश, आकर्षक कॉटेज और जीवंत उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है. यह गांव अपने जीवित जड़ पुलों के लिए भी प्रसिद्ध है.