25 Oct 2024
Pradyumn Thakur
भारत में वायु प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से निकलने वाले धुआ का है. वाहनों से निकलने वाली गैसों में जहरीले तत्वों और होता है.
ऐसे में आप भी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है और प्रदूषण के स्तर को कम करने में अपना योगदान देने चाहते हैं, तो इन पांच कदम से कम हो जाएगा वायु प्रदूषण.
PUC की नियमित जांच करते रहे. इसमें वाहन के गैसों की जांच शामिल होती है. जिसकी मदद से कम प्रदूषण होगा.
सही ईंधन का उपयोग करने से यह इंजन के घिसाव को कम करता है. साथ ही ईंधन की खपत को कम करता है.
अपनी कार को नियमित और लगातार चेकअप और सर्विसिंग से गुज़ारना इंजन के प्रदर्शन को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है.
इंजन को तेल की प्यास होती है, तब भी जब कार लंबे समय तक स्थिर रहती है. चूँकि आपका इंजन निष्क्रिय होने पर भी ईंधन की खपत करता रहता है.
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.