चिलचिलाती धूप में भी खूबसूरती से खिलेंगे अपराजिता समेत ये 6 फूल

   15 April 2025

Pradyumn Thakur

फूलों का इंसान से पुराना नाता है. लोग अपने बगीचे, घर आदि जगहों में फूल लगाते है. ऐसे में आइए इन 7 पेड़ों के बारे में जानते है, जो गर्मी और तेज धूप में भी खिले रहते हैं.

इंसान से है पुराना नाता

यह एक बहुत ही रंग-बिरंगा और सुंदर फूल होता है. ये गर्मी में भी अच्छे से खिलता है. इसको धूप बहुत पसंद है.

 जिनिया (Zinnia)  

ये फूल छोटे-छोटे होते हैं. ये बैंगनी, नीले, सफेद रंगों में आते हैं. इस फूल को हल्की धूप और छांव दोनों चाहिए. दिन में 2 घंटे सीधी धूप काफी है.

ऐस्टर (Aster)  

इस फूल को "बटरफ्लाई मटर" भी कहते हैं. यह एक बेल होती है. इसमें नीले या सफेद फूल होते हैं. गर्मी में भी ये अच्छे से बढ़ती है.

अपराजिता (Aparajita)  

कॉसमॉस बहुत नाज़ुक और सुंदर फूल होता है. ये गर्मी को झेल सकता है. लेकिन बहुत तेज धूप में इसे थोड़ी छांव देना बेहतर होता है.

कॉसमॉस (Cosmos)  

गुड़हल के बड़े-बड़े लाल फूल बहुत प्यारे लगते हैं. ये फूल गर्मी में भी अच्छे से खिलते हैं. दिन में एक या दो बार पानी देना होता है.

गुड़हल (Hibiscus)  

बोगनवेलिया गर्मियों में सबसे बढ़िया फूलों में से एक है. इसकी पत्तियां बहुत पतली होती हैं. इसलिए बहुत तेज धूप में थोड़ा बचाना चाहिए.

बोगनवेलिया (Bougainvillea)  

लैंटाना सूखी और गर्म जगहों के लिए बहुत अच्छा फूल है. ये पीले, गुलाबी, लाल जैसे कई रंगों में आता है.

लैंटाना (Lantana)