15 April 2025
Pradyumn Thakur
गर्मी दस्तक दे चुकी है. दिल्ली में लगभग 40 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है. अगर आप दिल्ली में रहते है. ऐसे में आइए जानते है कि इसके आसपास कौन-कौन से हिल स्टेशन है.
हरी-भरी पहाड़ियां और ठंडी हवा के साथ अप्रैल में घूमने के लिए मसूरी एक बेहतरीन जगह है. यहां का मॉल रोड और केम्प्टी फॉल्स बहुत फेमस हैं
झीलों और पहाड़ियों से घिरा नैनीताल सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. नैनी झील में बोटिंग और स्नो व्यू पॉइंट से बर्फीले पहाड़ देख सकते हैं.
लैंसडाउन एक शांत, कम भीड़-भाड़ और पहाड़ों से घिरा छोटा सा शहर है. यहां भुल्ला ताल और टिप एन टॉप घूमने लायक हैं.
मनाली एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए बेस्ट जगह है. सोलंग वैली और हिडिंबा मंदिर यहां के खास आकर्षण हैं.
पुराने ब्रिटिश मकानों और वादियों से भरा सुकूनदायक स्थान है. यहां पास में खज्जियार है. इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
ये तिब्बती संस्कृति और दलाई लामा का घर है. यहां की वादियां और ट्रेकिंग रास्ते अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट हैं.