इन 6 पैनी स्टॉक्स ने एक हफ्ते में 20-40% की बढ़त दर्ज की

22 Dec 2024

Tejaswita Upadhyay

20 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में, भले ही सेंसेक्स में 5% की साप्ताहिक गिरावट आई हो, कुछ पैनी स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें से छह स्टॉक्स ने 20% से 40% तक की बढ़त दर्ज की. 

पैनी स्टॉक्स  का धमाल

इन स्टॉक्स को उनकी कम मार्केट कैप (₹1,000 करोड़ से कम), शेयर की कम कीमत (₹20 से कम), और अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम (5 लाख से ज्यादा शेयर) के आधार पर चुना गया है.

पैनी स्टॉक्स  का धमाल

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज ने इस हफ्ते 43 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की. इसका पिछला बंद भाव 3.15 रुपये प्रति शेयर रहा. कंपनी गेहूं, चावल, मक्का, सब्ज़ियां, फल, और अन्य कृषि उत्पादों का व्यापार करती है.

फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज  (Franklin Industries)

एलजीबी फोर्ज ने 42 फीसदी की बढ़त हासिल की. इस स्टॉक का पिछला बंद भाव 18.02 रुपये था. एलजीबी फोर्ज लिमिटेड, ऑटो एंसिलरीज क्षेत्र में काम करने वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है. यह कंपनी भारत, यूरोप, और अमेरिका में जाली और मशीनी घटकों का निर्माण और बिक्री करती है

एलजीबी फोर्ज  (LGB Forge)

एन्बी ट्रेड एंड फाइनेंस ने 38 फीसदी की साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की. इसका पिछला बंद भाव 18.24 रुपये रहा. एंबी ट्रेड फाइनेंस लिमिटेड, वित्तीय सेवा क्षेत्र में सक्रिय, साल 1985 में निगमित एक स्‍मॉल कैप कंपनी है.

एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस (Enbee Trade & Finance)

संभव मीडिया ने इस हफ्ते 34% की बढ़त हासिल की. इसका पिछला बंद भाव 8.82 रुपये प्रति शेयर रहा. संभव टीवी उत्कलप्राइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला नेशनल न्यूज चैनल है.

संभव मीडिया (Sambhaav Media)

मेगा कॉरपोरेशन ने 25 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की. इस स्टॉक का पिछला बंद भाव महज 3.03 रुपये प्रति शेयर रहा. यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जो हवाई चार्टर सेवाओं और वित्त और निवेश के क्षेत्र में काम करती है.

मेगा कॉरपोरेशन (Mega Corporation)

रिलायंस होम फाइनेंस ने 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की. इसका पिछला बंद भाव 4.54 रुपये था. किफायती होम लोन, उच्च मूल्य वाले होम लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन, निर्माण वित्तपोषण, प्रॉपर्टी सेवाएं देती है.

रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance)

ये पैनी स्टॉक्स छोटे निवेशकों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हालांकि, इनमें निवेश करने से पहले जोखिम का सही आकलन करना बेहद जरूरी है क्योंकि पैनी स्टॉक्स की कीमतें अक्सर अस्थिर रहती हैं.

पैनी स्टॉक्स का धमाल