1 April 2025
Soma Roy
सोना वो चमकदार धातु है जो न सिर्फ संपन्नता देता है, बल्कि ये दुनिया के किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में भी अहम भूमिका निभाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जिनके पास सोने का सबसे ज्यादा भंडार है.
ऑस्ट्रेलिया सोने के मामले में दुनिया का बादशाह है. 2023 में इसने 12,000 टन सोना निकाला. ये देश की 50% से ज्यादा निर्यात का हिस्सा है और अर्थव्यवस्था में 8% योगदान देता है.
रूस ने 2023 में 11,100 टन सोना निकाला था. 2010 से ये लगातार सोने का बड़ा सप्लायर बना हुआ है. रूस की सबसे प्रसिद्ध सोने की खदानों में साइबेरिया की ओलम्पियाडा खदान है, जो देश की सबसे बड़ी सोने की खदान है.
दक्षिण अफ्रीका भले ही दुनिया में टॉप पर न हो, लेकिन अफ्रीका में ये नंबर वन है. 2023 में यहां 5,000 टन सोना निकला. बोक्सबर्ग की ईस्ट रैंड खान से लेकर साउथ डीप और एमपोनेंग जैसी खानें इसे सोने का पावरहाउस बनाती हैं.
अमेरिका ने 2023 में 3,000 टन सोना निकाला था. नेवाडा और कोलोराडो में मौजूद खदानें इसकी जान है. 2021 में तो नेवाडा ने अकेले 80% सोना दिया था.
चीन ने भी 2023 में 3,000 टन सोना निकाला. शाक्सी कॉपर, सांशांडो और यिक्सिंगझाई जैसी खानों ने इसे मुमकिन बनाया. 2024 में हूनान इलाके में 1,000 टन सोने की खोज हुई.
इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे बड़ी खानों में से एक, ग्रासबर्ग है. 2023 में यहां से 2,600 टन सोना निकला. पापुआ की ये खान और डीप मिल लेवल जोन जैसी परियोजनाएं इसे सोने का बड़ा स्रोत बनाती हैं.
ब्राजील ने 2023 में 2,400 टन सोना निकाला था. पैराकाटू दक्षिण अमेरिका, सालोबो, कुइबा, जैकोबीना और ऑरिज़ोन क्षेत्र का प्रमुख खदान है.