अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहे ये 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स

29 March 2025

VIVEK SINGH

पिछले 5 वर्षों में कुछ म्यूचुअल फंड्स ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए बेहतर रिटर्न दिए हैं. ये फंड्स हाई अप-कैप्चर रेशियो  के साथ बाजार में मजबूती से बने हुए हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा लाभ मिला है.

बेहतर रिटर्न दिए 

अप-कैप्चर रेशियो यह दिखाता है कि जब बाजार तेजी में था, तब किसी फंड ने कैसा प्रदर्शन किया. यदि यह रेशियो 100 से अधिक  है, तो इसका मतलब है कि फंड ने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया और अधिक ग्रोथ दिखाई .

अप-कैप्चर रेशियो क्या है?

यह फंड 267.21 अप-कैप्चर रेशियो  के साथ लीडर है. इसका मतलब है कि इसने अपने बेंचमार्क की तुलना में 2.67 गुना ज्यादा रिटर्न  दिया, जिससे यह पिछले 5 वर्षों में सबसे प्रभावी प्रदर्शन करने वाला फंड बन गया.

Motilal Oswal Multi Cap Fund

इस फंड का अप-कैप्चर रेशियो 159.64  रहा है, जो इसे अपने बेंचमार्क से 1.59 गुना अधिक रिटर्न  देने में सक्षम बनाता है . यह फंड बड़े और मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करता है, जिससे इसमें अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल है .

Helios Large & Mid Cap Fund

इस फंड ने 155.16 अप-कैप्चर रेशियो  के साथ बेंचमार्क से 1.55 गुना अधिक रिटर्न  दिया है. यह फंड तेजी वाले बाजार में बेहतर प्रदर्शन करता है और निवेशकों के लिए एक स्थिर और हाई रिटर्न का अवसर प्रदान करता है.

ITI Large & Mid Cap Fund  

इस फंड का अप-कैप्चर रेशियो 151.65  है, जिसका मतलब है कि इसने बेंचमार्क से 1.51 गुना ज्यादा रिटर्न  दिया है. छोटे आकार की कंपनियों में निवेश करने वाले इस फंड ने निवेशकों को अच्छे ग्रोथ अवसर प्रदान किए हैं .

  TrustMF Small Cap Fund

यह फंड 149.90 अप-कैप्चर रेशियो  के साथ बेंचमार्क से 1.49 गुना अधिक रिटर्न  देने में सफल रहा है . यह मुख्य रूप से बड़े बाजार कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करता है, जिससे इसमें स्थिरता और ग्रोथ दोनों मिलती हैं .

Motilal Oswal Large Cap Fund

यदि आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट  की योजना बना रहे हैं और बाजार की तेजी का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये फंड आपके लिए सही हो सकते हैं . हालांकि, निवेश से पहले जोखिम कारकों को ध्यान में रखना जरूरी है .

 इन फंड्स में निवेश करना चाहिए?