इन 8 देशों के पास हैं सबसे ज्यादा USA ट्रेजरी बॉन्ड, जानें नंबर 1 कौन

   12 April 2025

VIVEK SINGH

जनवरी 2025 तक जापान के पास $1 ट्रिलियन से अधिक अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड थे. हालांकि, यह आंकड़ा 2020 के $1.21 ट्रिलियन से कम है, फिर भी जापान टॉप स्थान पर बना हुआ है .

जापान

चीन ने बीते पांच सालों में अपने US ट्रेजरी होल्डिंग्स में भारी कटौती की है . $1.07 ट्रिलियन से गिरकर अब यह $760 बिलियन पर पहुंच गई है, लेकिन यह अब भी दूसरे स्थान पर है .

चीन

UK ने अपने ट्रेजरी निवेश को पांच वर्षों में लगभग दोगुना किया है . जनवरी 2020 में $450 बिलियन से बढ़कर जनवरी 2025 में यह $740 बिलियन हो गया, जिससे यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया .

यूनाइटेड किंगडम

लक्जमबर्ग ने पिछले पांच वर्षों में US ट्रेजरी में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ाई है. जनवरी 2020 में $255 बिलियन से यह अब $410 बिलियन हो गई है.

लक्जमबर्ग

कैरेबियन आइलैंड केमैन आइलैंड्स, टैक्स स्ट्रक्चर की वजह से बड़ी मात्रा में अमेरिकी बॉन्ड रखता है . यहां की होल्डिंग्स पांच वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई हैं.

 केमैन आइलैंड्स

बेल्जियम ने भी चीन-जापान को छोड़ बाकी देशों की तरह अपनी हिस्सेदारी में तेजी दिखाई है . यह आंकड़ा जनवरी 2020 में $206 बिलियन से बढ़कर अब $377.7 बिलियन हो गया है .

बेल्जियम

कनाडा, अमेरिका का करीबी सहयोगी, अब $350 बिलियन की US ट्रेजरी होल्डिंग्स रखता है, जो पांच वर्षों पहले $157.9 बिलियन थी. इसमें शानदार भढ़ोतरी दर्ज की गई है.

 कनाडा

फ्रांस ने अपनी होल्डिंग्स को दोगुना किया है, जो अब $335.4 बिलियन तक पहुंच चुकी है. यह देश भी अमेरिका के फाइनेंशियल नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

फ्रांस