11 April 2025
Soma Roy
आजकल प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है. इससे बचने के लिए लोग घरों में महंगे एयर प्यूरिफायर लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ इनडोर प्लांट्स नेचुरल एयर प्यूरिफायर की तरह काम करते हैं?
ये पौधे हवा से हानिकारक टॉक्सिन्स को हटाकर आपके घर को स्वच्छ और ताजा बनाते हैं. ऐसे में अपनी घर की हवा को फ्रेश रखने के लिए आप भी इन पौधों को ला सकते हैं, तो कौन-से है वो प्लांट्स आइए देखें.
हटाते हैं टॉक्सिन्स
स्पाइडर प्लांट कम रखरखाव वाला पौधा है, जो कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मल्डिहाइड जैसे प्रदूषकों को हटाने में माहिर है. इसे बेडरूम या लिविंग रूम में रखें.
स्पाइडर प्लांट
स्नेक प्लांट, जिसे 'मदर-इन-लॉ टंग' भी कहते हैं. ये रात में ऑक्सीजन छोड़ता है. यह बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को हटाकर हवा को साफ बनाता है.
स्नेक प्लांट
पीस लिली न सिर्फ देखने में सुंदर है, बल्कि अमोनिया, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन्स को भी हटाती है. इसे नम जगह जैसे बाथरूम में रखें.
पीस लिली
एलोवेरा न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है, बल्कि ये हवा से फॉर्मल्डिहाइड को हटाकर इसे शुद्ध करता है. इसे धूप वाली जगह पर रखें.
एलोवेरा
मनी प्लांट न सिर्फ सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि हवा से वीओसी (वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स) को हटाने में भी मदद करता है. इसे कम रोशनी में भी उगाया जा सकता है.
मनी प्लांट
एरिका पाम हवा से बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को हटाता है और घर में ट्रॉपिकल वाइब्स लाता है. इसे सीधी रोशनी में रखें.
एरिका पाम