12 March 2025
Vivek Singh
Emirates की लगभग सभी वाइड-बॉडी फ्लाइट्स में Wi-Fi उपलब्ध है. Skywards मेंबर्स को WhatsApp और iMessage जैसी मैसेजिंग सेवाओं की मुफ्त सुविधा मिलती है. ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग के लिए पेड प्लान्स भी उपलब्ध हैं. यह एयरलाइन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को कनेक्ट करती है.
Qatar Airways चुनिंदा Boeing 777 और Airbus A350 विमानों पर GX Aviation द्वारा संचालित "Super Wi-Fi" प्रदान करता है. बिजनेस क्लास और Privilege Club मेंबर्स को कभी-कभी मुफ्त एक्सेस मिलता है. पेड प्लान्स में घंटे या पूरे फ्लाइट के लिए विकल्प हैं.
Qatar Airways
Singapore Airlines के A350, A380, और Boeing 777 विमानों पर Wi-Fi उपलब्ध है. First, Business Class, और KrisFlyer मेंबर्स को कुछ मुफ्त डेटा मिलता है. बाकी यात्रियों के लिए टाइम और डेटा आधारित विभिन्न पेड प्लान्स हैं.
Singapore Airlines
Etihad Airways के B787, A350, और A380 विमान Wi-Fi से लैस हैं. First और Business Class में फ्री एक्सेस मिलता है, जबकि Economy Class के लिए घंटे या पूरी फ्लाइट के हिसाब से पेड प्लान्स उपलब्ध हैं.
Etihad Airways
Lufthansa की A350 और B747 जैसी लंबी दूरी की फ्लाइट्स पर FlyNet Wi-Fi उपलब्ध है. हालांकि, इसमें कोई फ्री एक्सेस नहीं है. यात्री चैट-ओनली, ब्राउजिग, या फुल इंटरनेट के लिए अलग-अलग पेड पैकेज खरीद सकते हैं.
Lufthansa
British Airways के B787 और A350 जैसे नए विमानों में Wi-Fi सुविधा है, लेकिन कोई फ्री एक्सेस नहीं दिया जाता. मैसेजिंग, ब्राउजिग, और स्ट्रीमिंग के लिए विभिन्न पेड प्लान्स उपलब्ध हैं.
British Airways
Air France की B777 और A350 फ्लाइट्स में Air France CONNECT सेवा उपलब्ध है. सभी यात्रियों को फ्री मैसेजिंग की सुविधा मिलती है, जबकि ब्राउजिग और स्ट्रीमिंग के लिए पेड प्लान्स उपलब्ध हैं.
Air France
KLM के नए B787 और B777 विमानों में Wi-Fi की सुविधा है. कुछ फ्लाइट्स में फ्री मैसेजिंग दी जाती है, जबकि Light, Standard, और Premium स्पीड के पेड पैकेज उपलब्ध हैं.
KLM Royal Dutch Airlines