09 Oct 2024
devesh pandey
इस महीने कई सारे फोन लॉन्च होने वाले हैं. फोन के नए फीचर के साथ आने की उम्मीद है. इन स्मार्टफोन्स में कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक सब कुछ नया दिखने वाला है.
इस महीने iQOO 12 Pro लॉन्च हो सकता है. इस फोन में कैमरे से लेकर स्क्रीन सभी दमदार रहने की उम्मीद है.
सैमसंग गैलैक्सी M44 फोन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा और 50mp और 2-2 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा होने की उम्मीद है.
यह फोन भी जल्द आने वाला है. Xiaomi 14 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. लीक के अनुसार, Xiaomi 15 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच QHD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन होगी. इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की संभावना है.
OnePlus 13 फोन भी जल्द लॉन्च हो सकता है. इस फोन में वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप होने की उम्मीद है.
vivo X200 Pro फोन भी जल्द आने वाला है. इसमें X200 Pro में फ्लैट 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस होने की उम्मीद है.
Realme GT 7 Pro फोन भी इसी महीने आ सकता है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 120W फास्ट चार्जिंग, और 6,100 mAh की बैटरी होने की संभावना है.