ये हैं WhatsApp के 5 कमाल के फीचर्स

31 March 2025

Pradyumn Thakur

WhatsApp लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है. ऐसे में आइए जानते WhatsApp के कमाल के 5 फीचर्स.

सभी लोग करते है इस्तेमाल

इसमें आप नोटिफिकेशन से ही सीधे जवाब दे सकते हैं. आपको ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं है.

तुरंत मैसेज भेजें

अपनी फोटो से मजेदार स्टिकर्स बनाकर चैट को कर सकते है. साथ ही मेटा AI के इस्तेमाल से सवाल पूछ कर तुरंत जवाब पा सकते है.

अपने स्टिकर्स बनाएं  

आप अपने जरूरी चैट को पिन कर सकते है. जिससे आप उसे आसानी से ढूंढ सकते है.

महत्वपूर्ण चैट पिन करें

WhatsApp से आप अपनी शक्ल का कार्टून बनाकर चैट में यूज कर सकते है.

अपना अवतार बनाएं

आप एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट आसानी से यूज कर सकते थे. साथ ही होम स्क्रीन से चैट देख कर तुरंत मैसेज भेज सकते है.

दो अकाउंट चलाएं