ये हैं 5 ऐसे देश जो निवेश के माध्यम से देते है नागरिकता

28 March 2025

Pradyumn Thakur

कई देश निवेश के जरिए जैसे कि रियल एस्टेट, दान या सरकारी बॉन्ड में पैसा लगाकर नागरिकता देते हैं. आइए 5 ऐसे ही देशों के बारे में जानते हैं.

रियल एस्टेट

माल्टा यूरोप का एक द्वीप देश है. यहां नागरिकता पाने में 1 से 3 साल लगते हैं. करीब 6,90,000 यूरो खर्च होते हैं. यह देश अपनी खूबसूरत जगहों के लिए जाना जाता है.

माल्टा

वानुअतु शांत महासागर में है.यहां 1 से 4 महीने में नागरिकता मिल जाती है और लागत लगभग 1,30,000 डॉलर है. यह जगह खूबसूरत समुद्र तटों और ज्वालामुखियों के लिए मशहूर है.

वानुअतु

ग्रेनाडा मसालों का द्वीप कहते हैं. यहां 8 महीने से ज्यादा समय लगता है और खर्च 2,35,000 डॉलर है. यह देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

ग्रेनाडा

सेंट किट्स और नेविस दो द्वीपों का देश है. यहां 6 महीने से ज्यादा समय लगता है और लागत 2,50,000 डॉलर है. यह पश्चिमी गोलार्ध का सबसे छोटा संप्रभु देश है.

सेंट किट्स और नेविस

 सेंट लूसिया में 6 महीने से ज्यादा समय में नागरिकता मिलती है और 2,40,000 डॉलर खर्च होते हैं. यह देश अपने अनोखे भूगोल और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.

सेंट लूसिया