20 March 2025
Soma Roy
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और इंफ्एंसर धनश्री वर्मा का तलाक इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. चहल ने धनश्री को करीब 5 करोड़ रुपये की एलिमनी दी है, इसे लोग बेहद कम रकम मान रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कई ऐसे कपल्स भी हैं, जिन्हें तलाक के बदले भारी भरकम रकम चुकानी पड़ी थी, हम आपको उनके बारे में बताएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट के बादशाह बिल गेट्स और मेलिंडा ने 27 साल साथ रहने के बाद 2021 में तलाक लिया. मेलिंडा को बतौर एलिमनी 73 अरब डॉलर मिले थे.
बिल गेट्स और मेलिंडा
फोर्ब्स के मुताबिक मेलिंडा को पैसों के अलावा बिल गेट्स से 6.3 अरब डॉलर के शेयर भी मिले थे. ये रकम इतनी थी कि कई देशों की अर्थव्यवस्था इसके आगे फीकी पड़ जाए.
शेयर भी मिलें
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का 2019 में मैकेंजी स्कॉट से तलाक हुआ था. मैकेंजी को अमेजन के 4% शेयर मिले, जिनकी वैल्यू 38 अरब डॉलर से ज्यादा थी. इससे रातोंरात मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हो गईं थीं.
जेफ बेजोस और मैकेंजी
फ्रेंच-अमेरिकन बिजनसमैन एलेक विल्डनस्टीन ने 1999 में जोसलिन को तलाक दिया. 21 साल की शादी के बाद जोसलिन को 3.8 अरब डॉलर मिले. ये तलाक उस वक्त का सबसे महंगा सेपरेशन समझा गया था.
एलेक और जोसलिन विल्डनस्टीन
मीडिया के बादशाह रूपर्ट मुर्डोक और पत्रकार मारिया तोर्व 31 साल साथ रहे. 1998 में अलग होने पर मारिया को 1.7 अरब डॉलर मिले. ये रकम उस दौर में किसी सपने से कम नहीं थी.
रूपर्ट मुर्डोक और मारिया
फॉर्मूला वन के बॉस बर्नी एक्लेस्टोन ने क्रोएशियाई मॉडल स्लाविका रैडिक से तलाक लिया. स्लाविका को 1.2 अरब डॉलर मिले.
बर्नी और स्लाविका
बर्नी एक्लेस्टोन से तलाक के बाद मिली एलिमनी ने स्वाविका रैडिक को ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बना दिया, वहीं बर्नी कंगाली के कगार पर पहुंच गए थे.
कंगाली के कगार पर पहुंचे