ये हैं 6 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप बिना लाइसेंस के चला सकते हैं

06, April 2025

Pradyumn Thakur

भारत में गाड़ी और बाइक्स चलाने के लिए लाइसेंस लेना बहुत ही जरूरी है. लेकिन कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे हैं जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है.

लाइसेंस की नहीं है जरूरत

इन स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होती है और पावर 250W होती है.

इतनी होती है स्पीड

ओकिनावा लाइट की कीमत 66,993 रुपये है और यह 60 किमी की रेंज देता है.  

ओकिनावा लाइट

कोमाकी XGT KM की कीमत 56,890 रुपये से शुरू होती है और रेंज 60-65 किमी है.

कोमाकी XGT KM

एम्पीयर रियो एलिट की कीमत 42,999 रुपये है और यह 55-60 किमी चलता है.

एम्पीयर रियो एलिट

जेमोपाई मिसो की कीमत 44,000 रुपये से शुरू होती है और रेंज 75 किमी है.

जेमोपाई मिसो

ओकिनावा R30 की कीमत 61,998 रुपये है और यह 60 किमी की रेंज देता है.

ओकिनावा R30

हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया LX की कीमत 77,690 रुपये है और रेंज 85 किमी है.  सभी तस्वीरें प्रतिकात्मक है.

हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया LX