ये है 6 तरीकों जिससे झट से पता चलेगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं

27 Sep 2024

Pradyumn Thakur

टेक्नॉलजी के विस्तार के साथ-साथ प्राइवेसी का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यह कैसे पता करें की आपका मोबाइल फोन हैक हुआ है या नहीं आइए जानते है.

प्राइवेसी का खतरा

Statista के रिर्पोट के अनुसार दुनिया भर में तीन चौथाई लोग फ़ोन का इस्तेमाल चैट करने या मैसेज भेजने के लिए करते हैं.

रिपोर्ट क्या कहती है

साइबर अपराधियों के पास फोन को हैक करने के कई तरीके हैं. चाहे iPhone हो या Android सभी असुरक्षित है.

तरीके है कई

फ़ोन हैक करने के लिए के लिए कई बार आपके लिंक पर क्लिक करने या नकली ऐप स्टोर या अन्य जगहों से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहा जा सकता है. इन सब के लिए अक्सर फिशिंग ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है.

ये तरीका है आम

फोन हैक होने के कई संकेत हो सकते हैं. आपके फ़ोन के हैक होने का एक आम लक्षण है बैटरी का तेज़ी से खत्म होना. इससे फोन ज्यादा गर्म भी हो सकता है.

फ़ोन की बैटरी देखे

फ़ोन हैक होने का एक और संकेत सामान्य से ज़्यादा बिल आना है, क्योंकि आपका फ़ोन अनधिकृत गतिविधियां करता है।

सामान्य से अधिक बिल

अगर आपके फोन में नए ऐप दिखाई दे रहे हैं, जिसे आपने डाउनलोड किया था. तो यह हैक होने के लछण है. साथ ही मौजूदा ऐप को लोड होने में लंबा समय लग सकता है.

ऐप पर रखे नजर

बिना किसी कारण के कोड या पॉप-अप दिखाई देने लगते हैं, तथा कैमरा या माइक्रोफ़ोन जैसी सेटिंग्स भी बदल सकती हैं.

ये भी है कारण

अपने फोन को हैकिंग से बचाने के लिए एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का सहारा लें सकते है. कुछ सॉफ़्टवेयर इस प्रकार है. McAfee, नॉर्टन, Kaspersky, BitDefender

एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का सहारा लें