09 Oct 2024
Pradyumn Thakur
भारत में स्कूटर का अपना पुराना इतिहास रहा है. ऐसे में स्कूटर के चाहने वालों की कमी नहीं है.
भारत में लगभग सभी 2 विलर्स कंपनी स्कूटर बनाती है. ऐसे में आईए आपके जेब का ध्यान रखते हुए 1 लाख के भीतर आने वाले 5 स्कूटर के बारे में जानते है.
बजाज चेतक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह 2.89 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 4.2 kW BLDC मोटर द्वारा है. इसका एक्स शोरूम प्राइस INR 99,988 है.
यह स्कूटर बेहतरीन रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगों को लुभा रही है. हीरो कंपनी ने इसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देता है. इसका एक्स शोरूम प्राइस INR 104,360 है.
इसे TVS मोटर कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. साल 2020 में बैंगलोर में लॉन्च किया गया था. इसका एक्स शोरूम प्राइस INR 89,999 है.
ओला की तरफ से 2kwh बैटरी पैक से साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसका एक्स शोरूम प्राइस INR 79,999 है.