famous corporate devar bhabhi

ये हैं कॉरपोरेट जगत के मशहूर देवर-भाभी, दुनिया में चलता है सिक्‍का

   15 April 2025

Pradyumn Thakur

image (24)
money9
devar bond

कॉरपोरेट जगत में परिवारवाद का सिलसिला अरसे से देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कपल के अलावा कुछ और रिश्‍ते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं, इन्‍हीं खास रिश्‍तों में से एक है देवर-भाभी का.

खास है देवर-भाभी का रिश्‍ता 

person in black long sleeve shirt holding persons hand

कॉरपोरेट जगत में कई नामी बिजनेस घराने हैं जिनमें देवर-भाभी की जोड़ी का सिक्‍का पूरी दुनिया में चलता है. आज हम आपको 5 ऐसी ही खास जोडि़यों के बारे में बताएंगे.

पॉपुलर है जोड़ी 

nita

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और मुकेश की पत्‍नी नीता अंबानी कॉरपोरेट जगत के पॉपुलर देवर भाभी हैं. मुकेश की पत्नी, रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जबकि अनिल रिलायंस कम्‍युनिकेशन संभालते हैं.

अनिल अंबानी और नीता अंबानी 

विनोद अडानी, गौतम अडानी के छोटे भाई हैं, वो  ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में शामिल हैं. विनोद और प्रीति बिजनेस जगत के पॉपुलर देवर भाभी हैं.

विनोद अडानी और प्रीति अडानी

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्‍नी श्‍लोका और आकाश के छोटे भाई अनंत अंबानी की भी जोड़ी खूब हिट है. दोनों देवर-भाभी का आपस में बेहतरीन बांड है. 

श्‍लोका और अनंत अंबानी 

पीरामल खानदान की बहुरानी ईशा अंबानी और आदित्‍य शाह की जोड़ी भी देवर-भाभी के तौर पर हिट है. वो उनके ममेरे देवर हैं.

ईशा अंबानी और आदित्‍य शाह 

ईशा ने अपने ममेरे देवर की शादी में खूब मस्‍ती की थी, जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.  ईशा लहंगा पहने हुए टोकरी हाथ में लिए थीं.  वो सभी जिम्‍मेदारियों को भाभी की तरह निभा रही थीं.

ईशा और आदित्‍य