भारत के इन स्कूल में होती है सबसे सस्ती पढ़ाई

12 Nov 2024

Shashank Srivastava

भारत का भविष्य यहां के युवा हैं. उस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है शिक्षा. शिक्षा जिसकी पहुंच सभी बच्चों तक हो सके. शिक्षा जो सभी के हक में होनी चाहिए.

भारत और युवा

लेकिन कई बार बड़ी बिल्डिंग और महंगे फीस की चमक में शिक्षा कहीं खो जाती है. हमने भारत के कुछ चुनिंदा स्कूलों की सूची लेकर आए हैं जो सस्ते के साथ बेस्ट भी है.

महंगे स्कूल

इस स्कूल की पहचान ही यहां की बेहतरीन पढ़ाई के नाम पर है. जेएनवी उच्च स्तर की शिक्षा कम फीस में देता है. 

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV)

रिमोट एरिया के विद्यार्थी यहां पर मात्र 1,852 रुपये महीने के आधार पर पढ़ाई कर सकते हैं. यानी पूरे साल के दौरान केवल 16,668 रुपये लगेंगे. 

कितनी है फीस?

केंद्रीय विद्यालय को कौन नहीं जानता है. इसे केवी के नाम भी जाना जाता है. सरकारी स्कूलों के सूची में केवी का कोई मुकाबला नहीं है.

केंद्रीय विद्यालय (KV)

यहां पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी के लिए कोई फीस नहीं लगती है. कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थी को 200 रुपये महीने देने पड़ते हैं.

कितनी है फीस?

ये एक सैन्य स्कूल है जो छात्रों को सशस्त्र बलों में कैरियर के लिए तैयार करता है. 50,000 से 1,00,000 रुपये के वार्षिक फीस पर अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है.

सैनिक स्कूल

ये सभी सरकारी स्कूल ना सिर्फ किफायती हैं बल्कि उच्च स्तरीय शिक्षा भी प्रदान करते हैं.

सरकारी स्कूल

मालूम हो कि पूरे भारत में 661 से अधिक स्कूलों के साथ जेएनवी किफायती शिक्षा के लिए सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है.

जएनवी की प्रतिष्ठा