ये हैं बिहार के सबसे अमीर जिले, जहां होती है छठ की खास रौनक

05 Nov 2024

Soma Roy

बिहार के महापर्व छठ की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. इसकी शुरुआत मुंगेर जिला से हुई थी. 

मुंगेर से हुई थी शुरुआत

धार्मिक मान्यता के अनुसार माता सीता ने सबसे पहला छठ की पूजा मुंगेर के गंगा तट पर की थी, इसके बाद से ही बिहार में छठ महापर्व मनाया जाता है. 

माता सीता ने की थी पूजा 

वैसे तो अब पूरे देश में छठ का महापर्व मनाया जाता है, लेकिन बिहार के चुनिंदा अमीर जिलों में इसकी खास रौनक देखने को मिलती है.

ये हैं अमीर जिले 

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, भोजपुर और सारण विकसित जिले के तौर पर चुने गए हैं.

पटना समेत ये जिले शामिल 

बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है. ऐसे में छठ की चमक यहां सबसे ज्‍यादा देखने को मिलती है. यहां घाटों को फूलों से सजाया  जाता है. 

घाटों पर रौनक

अमीरी में दूसरे नंबर पर बेगूसराय और तीसरे स्थान पर मुंगेर जिला है. मुंगेर के घाटों पर काफ़ी दूर-दूर से अन्य जिलों के भी लोग पूजन के लिए आते हैं.

दूसरे जिलों से आते हैं लोग 

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक पटना में प्रति व्यक्ति आय बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से लगभग छह गुणा से भी अधिक है.

कितनी है प्रति व्‍यक्ति आय 

खानपान में गड़बड़ी और शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने की वजह से आप हाई यूरिक एसिड की समस्या के शिकार हो सकते हैं

ये तीन हैं टॉप पर

छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय खाय से हुई है. दूसरे दिन खरना होता है, इस दिन चावल और गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया जाता है.

नहाय खाय से हुआ शुरू