27 Sep 2024
DEVESH PANDEY
द बैंकर डाटाबेस, फाइनेंशियल टाइम्स ने दुनिया के सबसे बैंको की एक लिस्ट जारी की है, जिनमें बैंको के पास जमा एसेट के हिसाब से उन्हें रैंकिंग दी गई है.
सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में पहले 4 नंबरों पर चीन के बैंकों का नाम है.
इस देश के बैंक हैं सबसे ऊपर
बैंकर डाटाबेस, फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल बैंक ऑफ चाइना 6,26,000 करोड़ रुपये के साथ पहले नंबर पर है.
कौन सी बैंक है सबसे ऊपर
इस लिस्ट में भारत की बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 81,000 करोड़ के एसेट के साथ 45वें नंबर पर है.
एसबीआई है कितने नंबर पर
दुनिया के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में देश का एचडीएफसी बैंक 48000 करोड़ रुपये के एसेट के साथ 71वें पायदान पर है.
एचडीएफसी बैंक है इतने नंबर पर
सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में चीन के बाद अमेरिका के ही बैंक हैं. अमेरिका का JP Margan Chase एंड CO बैंक 328000 करोड़ के एसेट के साथ 5वें नंबर पर है. वहीं, बैंक ऑफ अमेरिका 318000 करोड़ के एसेट के साथ 6वें नंबर पर है.
अमेरिका के बैंक हैं 5 वें, 6 वें नंबर पर
इस लिस्ट में 7 वें नंबर पर ब्रिटेन का बैंक है, 8वें और 9वें नंबर पर फ्रांस का और 10वें नंबर पर जापान का बैंक है.
7 से 10 नंबर तक हैं इन देशों के बैंक