10 Jan 2025
satish vishwakarma
हेनले एंड पार्टनर्स ने हेनले पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के जरिए यह बताया गया है कि किस देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है. यानी किस देश के लोग सबसे ज्यादा देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से देश इस रैंकिंग के टॉप पर हैं, जिनका पासपोर्ट सबसे ताकतवर है.
हेनले की इस रैंकिंग में पहले पायदान पर सिंगापुर है. इसके मुताबिक इस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. इस देश के पासपोर्ट धारक 195 देशों में वीजाफ्री यात्रा कर सकता हैं.
इस रैंकिंग में जापान को दूसरा स्थान दिया गया है. इस देश के पासपोर्ट धारक दुनिया के 193 देशों में वीजा मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.
तीसरे नंबर पर फिललैंड है. इस देश के पासपोर्टधारक दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
हेनले की रैंकिंग में चौथे नंबर पर फ्रांस है. इस देश के पासपोर्ट धारक दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इस रैंकिंग में 5वें जर्मनी, 6ठे इटली, 7वें साउथ कोरिया और 8वें स्पेन को वीजा फ्री यात्रा की समान लिस्ट में रखा गया है.
इस लिस्ट में 9वें रैंक नंबर ऑस्ट्रिया है, यहां के पासपोर्ट धारक दुनिया के 191 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. वहीं 10वां रैंक पाना वाला देश डेनमार्क भी विजा फ्री की इसी कैटेग्री में है.
भारत का स्थान इस रैंकिंग में 85वें नंबर पर है. यह अपने पिछले साल के मुकाबले 5 पायदान पीछे खिसक गया है. इस रैंक के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में वीजाफ्री यात्रा कर सकते हैं.