15 Feb 2025
satish vishwakarma
भारत में आपको कई तरह के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां कई जगहों का इतिहास ब्रिटिश काल से जुड़ा है. इन्हीं में से एक हैं भारत के हिल स्टेशन.
भारत के हिल स्टेशन ब्रिटिश काल से लेकर आज तक सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैं, जहां लोग अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने आते हैं. आइए जानते हैं भारत के वे 10 हिल स्टेशन, जो ब्रिटिश काल से प्रसिद्ध हैं.
"पहाड़ों की रानी" नाम से मशहूर शिमला सबसे पुराने हिल स्टेशनों में से एक है. ब्रिटिश काल में यह ग्रीष्मकालीन राजधानी थी. यह विक्टोरियन शैली की इमारतों, हरी घाटियों और बर्फ से ढकी चोटियों का अनूठा मिश्रण है.
इसे अक्सर "पूर्वी हिमालय की रानी" कहा जाता है. इसे 1800 के दशक में अंग्रेजों ने बसाया था. यहां के सुंदर चाय के बागान, जीवंत तिब्बती संस्कृति और खूबसूरत औपनिवेशिक इमारतें देखने लायक हैं.
यहां से दून घाटी के शानदार नजारे दिखते हैं. हरी-भरी घास, सुहावने मौसम की वजह से यह टूरिस्टों की पसंदीदा जगह है. यहां के कैमल्स बैक रोड, केम्प्टी फॉल्स और गन हिल काफी आकर्षक हैं.
तमिलनाडु का ऊटी हिल स्टेशन दक्षिण भारत के सबसे पुराने हिल स्टेशनों में से एक है. इसे अक्सर "नीलगिरी की रानी" कहा जाता है. अंग्रेजों के समय से ही यह एक प्रसिद्ध सैरगाह रहा है.
वैसे तो कुल्लू अक्सर अपने प्रसिद्ध पड़ोसी मनाली की छाया में रहता है, लेकिन यह शांत हिल स्टेशन भी टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र है. 17वीं शताब्दी के इतिहास के साथ कुल्लू अपने मंदिरों, सुंदर घाटियों और नदी के दृश्यों के लिए जाना जाता है.
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यह भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है. यहां अंग्रेज गर्मियों में छुट्टियां मनाने आते थे. दिलवाड़ा मंदिर और नक्की झील यहां की प्रसिद्ध जगहें हैं.
कूर्ग, जिसे कोडागु भी कहा जाता है, दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यह अपने कॉफी बागानों, झरनों और धुंध से ढकी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है.
16वीं शताब्दी में चंद राजवंश द्वारा स्थापित अल्मोड़ा लंबे समय से एक सांस्कृतिक और राजनीतिक केंद्र रहा है. हिमालय के सुंदर दृश्य, देवदार के जंगल और शांत वातावरण के कारण यह एक छुपा हुआ रत्न बना हुआ है.