31 Mar 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियां विदेश में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो भी कम बजट में, तो आज हम आपको यूरोप के ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं, वो भी कम खर्च में.
आमतौर पर मई का महीना यूरोप घूमने के लिए बेहतरीन समय होता है क्योंकि इस दौरान वहां का मौसम सुहावना रहता है और भीड़ भी कम होती है. ऐसे में आइए जानते हैं यूरोप के वे 5 देश जो आपके लिए बेस्ट हैं.
5 देश जो आपके बजट के लिए परफेक्ट हैं
जर्मनी में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और आधुनिक जगहें हैं. बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट को देखना एक अनोखा अनुभव है, जो जर्मनी के इतिहास का प्रतीक है. इसके अलावा, कोलोन कैथेड्रल की भव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
जर्मनी (Germany)
नीदरलैंड्स का सबसे आकर्षक शहर एम्स्टर्डम है, जहां आप इसकी मशहूर नहरों की सैर कर सकते हैं. यहां कला प्रेमियों के लिए वान गॉग म्यूजियम और रेम्ब्रांट की कृतियों से सजा रिक्सम्यूजियम देखने लायक हैं.
नीदरलैंड्स (Netherlands)
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर के भव्य दृश्य का आनंद लें. लौव्र म्यूजियम में मोना लिसा की मशहूर पेंटिंग को देखने का अनुभव अद्वितीय होगा. साथ ही, अगर आप समुद्र के किनारे समय बिताना चाहते हैं, तो फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरत तटरेखाएं आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी.
फ्रांस (France)
ऑस्ट्रिया का विएना शहर अपनी समृद्ध शाही विरासत और कला प्रेमियों के लिए फेमस है. शॉनब्रून पैलेस की भव्यता आपको पुराने राजशाही दौर में ले जाएगी. डेन्यूब नदी पर क्रूज यात्रा करते हुए खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जा सकता है.
ऑस्ट्रिया (Austria)
इटली का रोम शहर ऐतिहासिक धरोहरों से भरा हुआ है. कोलोसियम में रोम के प्राचीन ग्लैडिएटर युद्धों की झलक मिलती है. वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका और सिस्टिन चैपल की कलाकृतियां देखने लायक हैं.
इटली (Italy)
मई में यहां आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी, जिससे आप अपनी छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकते हैं. साथ ही, इस महीने में वहां का मौसम ज्यादा सुहावना होता है. यूरोप के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों की खूबसूरती का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.
क्यों करें मई में यात्रा?