04 Feb 2025
satish vishwakarma
iPhone, iPad, और iMac जैसे Apple के प्रोडक्ट्स ने ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. दुनिया भर में लाखों लोग इसके प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं.
लेटेस्ट इनोवेशन, एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन की वजह से कई लोग Apple के iPhone, iMac, iPad जैसे प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इन प्रोडक्ट्स के नाम में 'i' का क्या मतलब है?
कुछ लोगों का मानना है कि Apple के प्रोडक्ट्स में 'i' का केवल एक ही मतलब होता है, लेकिन असल में इसके पांच अलग-अलग मतलब हैं. ये सभी पांचों कॉन्सेप्ट Apple की फिलॉसफी और विजन को दर्शाते हैं.
अगर आपको लग रहा है कि 'i' का मतलब सिर्फ इंटरनेट से है, तो आप कुछ हद तक सही हैं. लेकिन यह सिर्फ एक ही अर्थ है. हालांकि इसके चार और मतलब है, जिसका अलग-अलग अर्थ है.
इसका मतलब समझने के लिए हमें इसके इतिहास में जाना होगा. पहली बार Apple के किसी प्रोडक्ट में 'i' का इस्तेमाल 1998 में हुआ था. इसके बाद Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने iMac में 'i' के बारे में जानकारी दी.
Apple प्रोडक्ट्स के आगे लिखे 'i' का मतलब है - इंटरनेट, इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इंफॉर्म और इंस्पायर होता है.
इन सभी टर्म्स के जरिए Apple यह दिखाता है कि उनके प्रोडक्ट्स लोगों से कैसे कनेक्ट होते हैं. हालांकि, कंपनी ने अब अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए 'i' का इस्तेमाल बंद कर दिया है.