21 March 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया भर में रेलवे नेटवर्क ट्रांसपोर्ट का एक अहम साधन है. भारत में इसका नेटवर्क लगभग सभी जगहों तक फैल चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां रेलवे का नामोनिशान नहीं है? आइए जानते हैं.
वैसे तो आइसलैंड अपनी सुंदरता और प्राकृतिक अजूबों के लिए मशहूर है, लेकिन यह देश रेल नेटवर्क से अछूता है. यहां की कठोर जलवायु और कम जनसंख्या रेलवे निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं मानी गई है.
आइसलैंड
भूटान एक हिमालयी देश है, जहां की भौगोलिक स्थिति बेहद कठिन है. पहाड़ों और घाटियों से घिरे इस देश में रेलवे लाइन बिछाना बेहद मुश्किल और महंगा है.
भूटान
भूटान पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा जोर देता है, साथ ही वहां का ज्यादातर इलाका पहाड़ी है. जिस वजह से यहां रेलवे का विकास नहीं किया और सड़क मार्गों का ही उपयोग किया जाता है.
क्या है कारण
वैसे तो कुवैत एक तेल-समृद्ध देश है, लेकिन यहां भी कोई रेलवे सिस्टम नहीं है. कुवैत में मुख्य रूप से निजी वाहन और बसों का उपयोग होता है. हालांकि, भविष्य में यहां रेलवे नेटवर्क का निर्माण किया जा सकता है.
कुवैत
लिबिया में भी रेल नेटवर्क नहीं है. इस देश में तेल के समृद्ध भंडार होने के बावजूद नागरिक उड्डयन और सड़क परिवहन पर अधिक ध्यान दिया जाता है.
लिबिया
अंडोरा एक छोटा यूरोपीय देश है, जो स्पेन और फ्रांस के बीच स्थित है. यहां कोई रेलवे लाइन नहीं है क्योंकि यह देश बहुत छोटा है और पहाड़ों से घिरा हुआ है.
अंडोरा
साइप्रस एक द्वीपीय देश है, जहां कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. खास बात यह है कि पहले यहां रेलमार्ग था, लेकिन 1951 में इसे बंद कर दिया गया.
साइप्रस