26 March 2025
VIVEK SINGH
पैंगोंग लेक, 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, अपने बदलते नीले रंगों के लिए फेमस है. भारत और तिब्बत में फैली यह झील फोटोग्राफी और कैंपिंग के लिए बेहतरीन है. सर्दियों में यह झील जम जाती है, लेकिन गर्मियों में इसकी असली खूबसूरती देखने को मिलती है.
नुब्रा वैली को "फूलों की घाटी" के नाम से जाना जाता है. यह बालू के टीलों और हरियाली का शानदार नजारा दिखता है. यहां के डबल-हंप्ड बैक्ट्रियन ऊंट और प्राचीन डिस्किट मठ इसे और खास बनाते हैं. मठ से पूरे इलाके का शानदार नजारा देखा जा सकता है.
Nubra Valley
17वीं सदी में बना लेह पैलेस तिब्बती आर्ट का उदाहरण है. यह महल लेह शहर के ऊपर स्थित है और यहां से आसपास के पहाड़ों का शानदार दृश्य मिलता है. यह महल लद्दाख के शाही इतिहास को देखाता है.
Leh Palace
मैग्नेटिक हिल एक ऐसा स्थान है, जहां गाड़ियां ग्रेविटी को चुनौती देती हुई ऊपर की ओर जाती हुई प्रतीत होती हैं. यह स्थान लेह-कारगिल-बाल्टिक नेशनल हाईवे पर है और ट्रैवलर्स के लिए आकर्षण का केंद्र है.
Magnetic Hill
त्सो मोरीरी झील एक शांत मीठे पानी की झील है, जो बर्फीले पहाड़ों से घिरी हुई है. यह स्थान प्रवासी पक्षियों का ठिकाना भी है और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां की शांति और खूबसूरती मन को मोह लेती है.
Tso Moriri Lake
हेमिस मठ लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है और यह अपने रंगीन हेमिस उत्सव के लिए फेमस है. यहां की प्राचीन पेंटिंग्स और थांगका लद्दाखी और तिब्बती संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाती हैं. यहां की आध्यात्मिकता दुनियाभर से लोगों को आकर्षित करती है.
Hemis Monastery
खारदुंग ला पास दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क मानी जाती है. यह पास लद्दाख को श्योक और नुब्रा घाटियों से जोड़ता है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह किसी सपने से कम नहीं है. बर्फ से ढकी सड़कों का रोमांच यहां की खासियत है.
Khardung La Pass
शांति स्तूप लेह में स्थित है और इसे जापान के भिक्षुओं ने बनाया था. इसकी वास्तुकला और स्थानिकता अद्वितीय है. यहां से लेह शहर और आसपास की पहाड़ियों का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है. यह स्थान आध्यात्मिकता और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है.
Shanti Stupa