10 April 2025
VIVEK SINGH
ये पेरिस में है, और दुनिया का सबसे बड़ा महल है. इसका एरिया 243,000 वर्ग मीटर है. ये सिर्फ महल नहीं, बल्कि एक फेमस आर्ट म्यूजियम भी है, जहां मोनालिसा जैसी कीमती कलाकृतियां रखी हैं.
ये वियना शहर में है और 240,000 वर्ग मीटर में फैला है. ये ऑस्ट्रिया के राजाओं का घर था और अपनी शान-शौकत के लिए जाना जाता है.
होफबर्ग पैलेस, ऑस्ट्रिया
ये ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगावान में है और 200,000 वर्ग मीटर में फैला है.ये दुनिया के सबसे बड़े रहने वाले महलों में से एक है और ब्रुनेई के सुल्तान का घर है.
इस्ताना नुरुल इमान, ब्रूनेई
ये वेटिकन सिटी में है और 162,000 वर्ग मीटर में फैला है. ये पोप का घर है और यहां कई धार्मिक जगहें हैं.
अपोस्टोलिक पैलेस, वेटिकन सिटी
ये बीजिंग में है और 150,000 वर्ग मीटर में फैला है.ये चीन के राजाओं का घर था और चीनी बनावट का बढ़िया नमूना है.
फॉरबिडन सिटी, चीन
ये पोलैंड के मालबोर्क में है और 143,000 वर्ग मीटर में फैला है.ये पुराने जमाने के किले का बढ़िया नमूना है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है.
मालबोर्क कैसल, पोलैंड
ये इटली के कैसर्टा में है और 138,000 वर्ग मीटर में फैला है.ये इतालवी बनावट का बढ़िया नमूना है और अपनी शान-शौकत के लिए जाना जाता है.
रॉयल पैलेस ऑफ कैसर्टा, इटली
ये मैड्रिड में है और 135,000 वर्ग मीटर में फैला है.ये स्पेन के राजा का घर है और अपनी कला और बनावट के लिए फेमस है.
रॉयल पैलेस ऑफ मैड्रिड, स्पेन
इन हवेलियों ने न केवल छोटे शहरों में पर्यटन को नई उड़ान दी है, बल्कि अपनी अनूठी पहचान भी बनाई है. आइए जानते हैं ऐसी ही 7 हवेलियों के बारे में, जो अब देश की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की नई जान बन चुकी हैं.
बनी हैं टूरिज्म की जान