ये हैं देश के 8 सबसे साफ शहर, इंदौर ने फिर मारी बाजी

15 Apr 2025

VIVEK SINGH

इंदौर ने एक बार फिर देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है. स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट, जनता की जागरूकता और प्रशासन की मेहनत ने इसे लगातार टॉप पर बनाए रखा है.

इंदौर, मध्यप्रदेश

सूरत सफाई में टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल करता है. यहां स्मार्ट डस्टबिन, सड़क सफाई मशीनें और जागरूक नागरिक शहर को चमकाए रखते हैं. यह तेजी से विकास करता हुआ साफ-सुथरा शहर है.

सूरत, गुजरात

नवी मुंबई की हरियाली और साफ-सुथरी सड़कें इसे खास बनाती हैं. ठोस कचरा प्रबंधन और सुंदर सार्वजनिक स्थल इस शहर को रहने के लिए एक आदर्श जगह बनाते हैं.

नवी मुंबई, महाराष्ट्र

अंबिकापुर का कचरा प्रबंधन मॉडल पूरे देश में मिसाल बन चुका है. यहां 100% वेस्ट सेग्रीगेशन होता है, और महिलाएं स्वच्छता मिशन में बड़ी भूमिका निभा रही हैं.

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़

मैसूर सिर्फ सुंदर महलों और इतिहास के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है. सफाई व्यवस्था इतनी मजबूत है कि लोग खुद स्वच्छता का पालन करते हैं.

मैसूर, कर्नाटक

विजयवाड़ा में नगर निगम स्वच्छता नियमों को कड़ाई से लागू करता है. कूड़े का सही निपटान, सड़क की सफाई और लोगों की भागीदारी से शहर को टॉप रैंक मिली है.

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

अहमदाबाद सफाई के क्षेत्र में इनोवेशन का प्रयोग करता है. यहां कचरे से कंपोस्ट बनाना और सफाई में ऑटोमेशन तकनीक का प्रयोग शहर को आगे रखता है.

अहमदाबाद, गुजरात

नई दिल्ली अब सिर्फ राजनीतिक केंद्र ही नहीं, बल्कि स्वच्छता में भी आगे है. बेहतर कचरा निस्तारण, पार्कों की सफाई और जनता की भूमिका ने इसे टॉप 10 में पहुंचाया.

नई दिल्ली